पटना : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राज्य में 13.47 लाख से अधिक आवेदन कृषि समन्वयकों के स्तर पर ही पेंडिंग है. कृषि विभाग ने 10 जून तक पेंडिंग मामले के निबटाने को कहा है, ताकि किसानों के खाते में राशि भेजी जा सके. आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब फिर से आवेदन लिये जायेंगे.
Advertisement
13 लाख से अधिक आवेदन पेंडिंग, जून तक होगा निबटारा
पटना : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राज्य में 13.47 लाख से अधिक आवेदन कृषि समन्वयकों के स्तर पर ही पेंडिंग है. कृषि विभाग ने 10 जून तक पेंडिंग मामले के निबटाने को कहा है, ताकि किसानों के खाते में राशि भेजी जा सके. आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब फिर से आवेदन […]
इस योजना के तहत किसानों के खाते में साल में तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपये भेजे जायेंगे. चुनाव के पहले पहली किस्त के रूप में दो-दो हजार की राशि भेजी गयी थी. चुनाव आचार संहिता के चलते योजना बंद थी, लेिकन अब फिर से इस पर काम शुरू हो गया है. अब तक राज्य में 4161827 किसानों ने आवेदन किया.
इसमें से 1243071 किसानों का आवेदन पूर्ण रूप से जांच कर डाटा अपलोड कर दिया गया. इसमें से करीब तीन लाख किसानों के खाते में राशि चली गयी. बताया जा रहा है कि बचे किसानों को बकाये और चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त की राशि एक साथ मिलेगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ेगा. बिहार में अब 1.20 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
मधुबनी में सबसे ज्यादा आवेदन लंबित
राज्य में कृषि समन्वयक के स्तर पर 1347004 आवेदन लंबित हैं. कृषि समन्वय द्वारा अब तक 2696120 आवेदन स्वीकृत किये गये, जबकि 118703 आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं. अंचल अधिकारी के स्तर पर 1401272 आवेदन स्वीकृत हुए, जबकि 99582 आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं. अपर समाहर्ता के स्तर पर 1289002 आवेदन स्वीकृत किये गये और 1850 आवेदन अस्वीकृत किये गये हैं.
कृषि समन्वयक के स्तर पर मधुबनी जिले में एक लाख से अधिक आवेदन लंबित हैं. बांका में 97576 और भागलपुर में 50716 आवेदन पेडिंग हैं. दरभंगा में 94806, मुजफ्फरपुर में 81771, रोहतास में 55663, सहरसा में 57179, समस्तीपुर में 72349 और सीवान जिले में 96317 आवेदन पेंडिंग हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement