अब हर माह नगर निकायों की टाउन हॉल में बैठक, जनता की शिकायतों का होगा निबटारा
पटना : राज्य के नगर निकायों को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए टाउन हॉल आम सभा करने का निर्णय लिया गया है. अब राज्य के हर नगर निकाय के नागरिकों को यह सुविधा मिलेगी कि वह इस आम सभा में नक्शा पास कराने, संपत्ति कर जमा कराने, गंदगी की समस्या का निबटारा करने, पेयजल की […]
पटना : राज्य के नगर निकायों को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए टाउन हॉल आम सभा करने का निर्णय लिया गया है. अब राज्य के हर नगर निकाय के नागरिकों को यह सुविधा मिलेगी कि वह इस आम सभा में नक्शा पास कराने, संपत्ति कर जमा कराने, गंदगी की समस्या का निबटारा करने, पेयजल की समस्या के निबटारे की शिकायत कर सकेंगे.
जनता की शिकायतों का नगर निकायों द्वारा निबटारा किया जायेगा. साथ ही नागरिक उस आमसभा में वार्ड या निकाय के विकास का सुझाव भी दे सकेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने विभागीय समीक्षा के बाद टाउन हॉल आमसभा के आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. राज्य में 12 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 82 नगर पंचायतें हैं. सभी नगर निकायों में कुल 3377 वार्ड पार्षद हैं.
नगर निकायों की आमसभा टाउन हॉल में आयोजित होने का लाभ मिलेगा कि उस निकाय के सभी वार्ड की जनता को अपनी समस्याओं के समाधान का मौका मिलेगा. साथ ही उस आमसभा में निकायों द्वारा यह भी बताया जाना है कि उस एक माह के दौरान संबंधित निकाय में कौन-कौन से कार्य किये गये हैं. इससे निकायों की जवाबदेही भी बढ़ेगी कि उसको हर महीने अपनी रिपोर्ट कार्ड भी आमसभा में रखनी होगी.
आमसभा की बैठक के लिए दिन चुनने की स्वतंत्रता
विभाग ने इसके लिए निकायों को यह स्वतंत्रता दी है कि वह महीने में कोई एक दिन का चयन कर लें जिस दिन आमसभा की बैठक का आयोजन किया जाना है. यह निकायों के ऊपर निर्भर है कि वह महीने का कोई एक दिन आम सभा की बैठक के लिए चयन कर सकती है. आमसभा की जानकारी भी उस निकाय के नागरिकों को रहेगी जिससे वह इस सभा में अपनी शिकायतों का निबटारा कराने पहुंच सकें.