CM नीतीश कुमार के आवास पर इफ्तार पार्टी आज , विपक्षी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद
पटना : लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नयी सरकार के गठन की तैयारी के बीच बिहार में हाई प्रोफाइल राजनीतिक इफ्तार पार्टियों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर मंगलवार को शाम 06:30 बजे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. जानकारी के मुताबिक, […]
पटना : लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नयी सरकार के गठन की तैयारी के बीच बिहार में हाई प्रोफाइल राजनीतिक इफ्तार पार्टियों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर मंगलवार को शाम 06:30 बजे इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में सत्तारूढ़ एनडीए के साथ-साथ विपक्षी दलों के भी नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन की भारी जीत के बाद आयोजित इफ्तार पार्टी का आयोजन भव्य होने की उम्मीद है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के आवास पर ही एक हॉल में ‘नमाज’ की व्यवस्था भी की गयी है.