पटना : देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार के नेताओं ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. बिहार के बीजेपी नेताओं ने योग गुरु बाबा रामदेव के बयान का समर्थन किया है.
जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता सह कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने योग गुरु बाबा रामदेव के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि तीसरा बच्चा होने पर मताधिकार खत्म होना चाहिए. वहीं, बेगूसराय से बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद गिरिराज सिंह ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर कहा है कि ‘योग गुरु बाबा रामदेव के बयान को सकारात्मक रोशनी में देखा जाना चाहिए. देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आवश्यक है.’
BJP MP from Begusarai, Giriraj Singh: Baba Ramdev's statement on population control should be seen in a positive light. Population control laws are necessary for the development of the country. pic.twitter.com/yBqIyQVzu1
— ANI (@ANI) May 28, 2019
बढ़ती आबादी पर बाबा रामदेव ने जतायी थी चिंता
योग गुरु रामदेव ने देश में बढ़ती जनसंख्या की समस्या से निबटने के लिए केंद्र सरकार को कानून बनाने की सलाह दी है. उन्होंने सुझाव दिया है कि तीसरा बच्चा होने पर उस बच्चे को वोट देने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने देश की बढ़ती आबादी पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार को सख्त कानून बनाने की सलाह दी है.