विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए बीजेपी से राधा मोहन और जेडीयू से संजय झा ने दाखिल किया नामांकन

पटना : बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए सात जून को होनेवाले उपचुनाव के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बीजेपी कोटे से राधा मोहन शर्मा और जेडीयू कोटे से संजय झा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद आरसीपी सिंह समेत बीजेपी और जेडीयू के कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:03 PM

पटना : बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए सात जून को होनेवाले उपचुनाव के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बीजेपी कोटे से राधा मोहन शर्मा और जेडीयू कोटे से संजय झा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद आरसीपी सिंह समेत बीजेपी और जेडीयू के कई नेता, मंत्री और विधायक उपस्थित थे. विधान परिषद के उप चुनाव में राधा मोहन शर्मा का कार्यकाल 6 मई 2020 तक के लिए होगा.

मालूम हो कि विधान परिषद के दो सदस्यों बीजेपी के विधान पार्षद डॉ सूरजनंदन प्रसाद और आरजेडी के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन के निधन के कारण सीटें रिक्त हुई हैं. डॉ सूरजनंदन का निधन 30 दिसंबर, 2018 को हो गया था. उनका इनका कार्यकाल छह मई, 2020 तक था. वहीं, मोहसिन का निधन 12 जनवरी, 2019 को हो गया. इनका कार्यकाल छह मई, 2024 तक था. इस तरह राधामोहन शर्मा का कार्यकाल छह मई, 2020 तक और संजय झा का कार्यकाल छह मई, 2024 तक रहेगा.

Next Article

Exit mobile version