लालू का ट्वीट, कहा- आत्मघाती होगा राहुल गांधी का इस्तीफा

पटना:लोकसभा चुनाव मेंमहागठबंधन को मिली करारी हार केबादविपक्ष मेंमचेहड़कंपके बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नेआज ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को आत्मघाती कदम बताया है. चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने ट्वीट मेंकहा कि राहुल के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती कदम है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 5:04 PM

पटना:लोकसभा चुनाव मेंमहागठबंधन को मिली करारी हार केबादविपक्ष मेंमचेहड़कंपके बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नेआज ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को आत्मघाती कदम बताया है. चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने ट्वीट मेंकहा कि राहुल के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती कदम है विपक्षी दलों का एकमात्र यह लक्ष्य था किभाजपा को सत्ता से हटाया जाये, लेकिन इसे वह राष्ट्रव्यापी बनाने में नाकाम रहे किसी खास चुनाव के नतीजे वास्तविकता को नहीं बदल सकते हैं.

एक अंग्रेजी अखबार को लालू यादव ने लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद इंटरव्यू दिया, जिसको उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कियाऔर कहा, राहुल का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना संघ परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही पार्टियों के लिए झटका होगा, येभाजपा के ट्रैप में गिरने जैसा होगा. जैसे ही गांधी परिवार से अलग कोई अध्यक्ष बनेगा, तो नरेंद्र मोदी-अमित शाह उसे राहुल-सोनिया के द्वारा रिमोट संचालित अध्यक्ष बताएंगे.

वहीं, राजनीतिक जानकार लालू प्रसाद के ट्वीट को दूसरी नजर से देख रहे हैं. लोकसभा चुनाव में राजद का करारी हार हुई है. हारकेलिए दोषी तेजस्वी यादवको नहीं माना जाये और उससे इस्तीफे की मांग पार्टी न करे इसको लेकर ही राजद के समीक्षा बैठक के कुछ घंटे पहले इस तरह का ट्वीट किया है. मालूमहो कि लालू प्रसाद अभी जेल में हैं और इस बार के चुनाव में राजद को बड़ा झटका लगा है एवं बिहार में उसका खाता भी नहीं खुल पाया है. वहीं, कांग्रेस भी इस बार 52 के आंकड़े तक ही पहुंची है जिसके बाद से ही राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version