तेजप्रताप का विरोधियों को जवाब, कहा- जिसको तेजस्वी के नेतृत्व पे कोई शक है वो राजद छोड़ दे

पटना:लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बिहार में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर उठ रहे विरोध के सुर एवंलालूप्रसाद यादव की गैरमौजूदगीमें तेजस्वी यादव के नेतृत्व क्षमता परदबेजबानसे उठाये जा रहे सवालों के बीच तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. अपने अर्जुन का समर्थन करते हुए तेजप्रताप यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 7:06 PM

पटना:लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बिहार में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर उठ रहे विरोध के सुर एवंलालूप्रसाद यादव की गैरमौजूदगीमें तेजस्वी यादव के नेतृत्व क्षमता परदबेजबानसे उठाये जा रहे सवालों के बीच तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. अपने अर्जुन का समर्थन करते हुए तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया है और विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा है, जिसको तेजस्वी के नेतृत्व पे कोई शक है वो राजद पार्टी छोर दे.


इससे पहले लोकसभा चुनाव का परिणामको लेकर पटनाके 10 सर्कुलर रोड पर स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर राजदकी समीक्षा बैठक में पार्टीकेप्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव खुद तो मौजूद नहीं रहे. लेकिन, उन्होंने अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवातेहुए बैठक में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं और राजद के हारे हुए सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में तेजस्वी यादव के नाम उन्होंने एक मैसेंजर के साथ खत भेजा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजप्रताप यादव ने इसमें अपने मन की बात बतायी और अपने अर्जुन को कुछ सलाह भी दी.

ये भी पढ़ें… बिहार में महागठबंधन को मिली करारी हार पर RJD के वरिष्ठ नेता ने दिया ये बड़ा बयान

तेजप्रताप ने अपने पत्रमें तेजस्वी को अर्जुन कहकर संबोधित करते हुए इशारों में निशाना साधा है. उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठातेहुए तेजप्रतापने लिखा है कि साफ और समर्पित लोगों को ही उम्मीदवार बनाना चाहिए था. अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुएतेजप्रतापने कहा कि मैंने सिर्फ दो सीटें ही मांगी थीं. जिसने टिकट बांटा और जो चुनाव लड़े उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने 2020 में साथ मिलकर काम करने की इच्छा जतायी है. उन्होंने तेजस्वी से आग्रह करते हुए लिखा है कि पार्टी की एकता बनाए रखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में स्वच्छ एवं योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट दें.

ये भी पढ़ें… लालू पर सुशील मोदी का वार, कहा- जली हुई रस्सी की राख में बची रहती है ऐंठन

Next Article

Exit mobile version