आठ जून को डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का किया एलान

पटना: बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदूषण नियमावली की अवहेलना व मनमाने ढंग से इटीपी लगाने के विरोध में डॉक्टर एकजुट हो गये हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के डॉक्टर आठ जून को एकदिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. आइएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार व सचिव डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 5:39 AM

पटना: बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदूषण नियमावली की अवहेलना व मनमाने ढंग से इटीपी लगाने के विरोध में डॉक्टर एकजुट हो गये हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रदेश के डॉक्टर आठ जून को एकदिवसीय हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है.

आइएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार व सचिव डॉ ब्रिजनंदन कुमार नाम पर मनमाने ढंग से राज्य के निजी चिकित्सा संस्थानों को बंद करने की कार्रवाई किया जा रहा है. इसको देखते हुए एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा. हालांकि, गंभीर मरीजों को देखते हुए इमरजेंसी छोड़ बाकी ओपीडी आदि सेवाएं ठप रहेंगी.
उन्होंने बताया कि आइएमए हाल में आयोजित बैठक में आठ जून को हड़ताल पर जाने का एलान किया गया है. उन्होंने बताया कि गोपालगंज जिले के कई अस्पतालों को बंद कर दिया गया है, वहीं, हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन एक दिन के बदले बढ़ायी भी जा सकती है. मौके पर काफी संख्या में आइएमए के कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version