शराब के नशे में हॉस्टल मालिक ने ट्रक में मारी टक्कर, चालक को उठाया
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा बाइपास के पास मंगलवार की सुबह में करीब 4.30 बजे होंडा सिटी में सवार कुछ लोगाें ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दिया. इस दौरान होंडा सिटी के आगे का बंफर उखड़ गया. इस पर कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग गाड़ी से उतरे और ट्रक […]
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा बाइपास के पास मंगलवार की सुबह में करीब 4.30 बजे होंडा सिटी में सवार कुछ लोगाें ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दिया. इस दौरान होंडा सिटी के आगे का बंफर उखड़ गया. इस पर कार में सवार करीब आधा दर्जन लोग गाड़ी से उतरे और ट्रक चालक को नीचे उतार कर पीटने लगे. जबकि, ट्रक चालक की कोई गलती नहीं थी. कार सवार लोग उससे हर्जाना मांग रहे थे.
नहीं देने पर ट्रक चालक को अपने आवास पर उठा ले गये और बंधक बना लिया गया. घटना की जानकारी जब कंकड़बाग पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची. वहां प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को होंडा सिटी का नंबर बीआर 01-डीडब्ल्यू-6157 दिया. इस पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि गाड़ी मलाही पकड़ी के निशांत झा की है.
पुलिस उनके घर पहुंची और पहले ड्राइवर को मुक्त कराया. इसके बाद निशांत और उसके एक और सहयोगी पुलकित को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर के अपहरण करने, रंगदारी के तहत पैसा मांगने और शराब पीने के आरोप में केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है, बाकी अन्य की तलाश चल रही है.