ग्रामीण सड़कों के किनारे लगेंगे पांच हजार पौधे

पटना : राज्य की ग्रामीण सड़कें हरी-भरी होंगी. सड़क के दोनों किनारे पांच हजार छायादार पौधे लगाये जायेंगे. पांच किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क के किनारे पर्यावरण एवं वन व जलवायु परिवर्तन विभाग पौधरोपण करेगा. पांच किलोमीटर से कम लंबी सड़कों के किनारे मनरेगा से पौधरोपण होगा. दो वित्तीय वर्ष में 1943 सड़कों के किनारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 5:42 AM

पटना : राज्य की ग्रामीण सड़कें हरी-भरी होंगी. सड़क के दोनों किनारे पांच हजार छायादार पौधे लगाये जायेंगे. पांच किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क के किनारे पर्यावरण एवं वन व जलवायु परिवर्तन विभाग पौधरोपण करेगा. पांच किलोमीटर से कम लंबी सड़कों के किनारे मनरेगा से पौधरोपण होगा.

दो वित्तीय वर्ष में 1943 सड़कों के किनारे मनरेगा से पौधरोपण होगा. मनरेगा से चयनित 1943 सड़कों की कुल लंबाई 5754.72 किलोमीटर है. 15 अगस्त तक इस साल पौधरोपण कर लिया जाना है. पिछले साल 13 दिसंबर को बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक हुई थी. इसमें तय हुआ था कि ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के किनारे पौधरोपण होगा.
बैठक में तय हुआ था कि ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के किनारे पर्यावरण एवं वन व जलवायु परिवर्तन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग पौधरोपण करेगा. ग्रामीण कार्य विभाग मनरेगा से पौधरोपण करायेगा. पांच किलोमीटर तक की लंबाई वाले सड़क को चिह्नित कर लिया गया है. अभी एेसी सड़कों की संख्या 1943 है, जहां पौधरोपण होना है. सड़कों की लंबाई 5754.72 किलोमीटर है. चालू वित्तीय वर्ष 2019 में 50 फीसदी काम होगा.
एक से दूसरे पौधे की दूरी होगी तीन मीटर
एक किलोमीटर में एक पंक्ति में 666 पौधे लगेंगे. एक से दूसरे पौधे की दूरी तीन मीटर होगी. राज्य के मनरेगा आयुक्त सीपी खंडूजा ने सभी जिलाधिकारी व उपविकास आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि 15 अगस्त तक हर हाल में पौधरोपण कर लिया जाये.
पत्र में यह भी लिखा गया है कि आठ जून तक पौधरोपण की कार्ययोजना तैयार हो जानी चाहिए. निर्धारित तिथि तक अगर कार्ययोजना नहीं बनती है, तो कनीय अभियंता और पीओ जिम्मेदार होंगे. कार्ययोजना तैयार कर 15 जून के पहले ग्रामसभा से उसे पारित भी कर लेना है. अगर किसी सड़क के किनारे अधिक जमीन उपलब्ध होगी, तो वहां एक से अधिक पंक्ति में पौधरोपण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version