पटना : दानापुर स्टेशन पर मंगलवार से प्री-रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) का काम शुरू हो गया है. यह काम 19 जून तक पूरा किया जायेगा. आरआरआइ इंस्टॉलेशन के बाद दानापुर स्टेशन के सभी छह प्लेटफॉर्म कॉमन हो जायेंगे. इससे अप व डाउन की ट्रेनों को किसी भी प्लेटफॉर्म पर लाया जा सकेगा.
Advertisement
आरआरआइ इंस्टॉलेशन के बाद किसी भी प्लेटफॉर्म पर आ-जा सकेगी कोई भी ट्रेन
पटना : दानापुर स्टेशन पर मंगलवार से प्री-रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) का काम शुरू हो गया है. यह काम 19 जून तक पूरा किया जायेगा. आरआरआइ इंस्टॉलेशन के बाद दानापुर स्टेशन के सभी छह प्लेटफॉर्म कॉमन हो जायेंगे. इससे अप व डाउन की ट्रेनों को किसी भी प्लेटफॉर्म पर लाया जा सकेगा. इसके साथ ही […]
इसके साथ ही एक ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाने में पांच से दस मिनट की बचत भी होगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि वर्तमान मैनुअल सिग्नल सिस्टम में लिवर केबिन के माध्यम से रूट बनाया जाता था. इससे दो लाइन अप व दो लाइन डाउन के लिए सुरक्षित रखी गयी थीं. इससे अप व डाउन लाइन की ट्रेनों को उसी प्लेटफॉर्म पर मजबूरन लाना पड़ता था. अब आरआरआइ के बाद यह समस्या खत्म हो जायेगी.
5.5 किमी में बिछाया गया है केबल
दानापुर स्टेशन में 50 वर्ष पुराने मैनुअल सिग्नल सिस्टम से काम हो रहा था. इस पुरानी व्यवस्था में छह लिवर केबिन के सहयोग से एक ट्रेन को स्टेशन से गुजारा जाता है. इससे अमूमन ट्रेनों को होम सिग्नल पर रोकना पड़ रहा था. अब नयी व्यवस्था में साढ़े पांच किमी में केबल बिछाया गया है और सिर्फ एक बटन दबाने से ऑटोमेटिक सिग्नल मिलता चला जायेगा.
रेलमंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आरआरआइ के तहत 506 रूट बनाये गये हैं. इनमें 125 मोटर प्वाइंट, मैन सिग्नल 60, शंटिंग सिग्नल 85 आदि तैयार किये जा रहे हैं.
ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में नहीं होगी दिक्कत
दानापुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या छह है. लेकिन, मैनुअल सिग्नल सिस्टम होने की वजह से रूट सिर्फ 115 थे. इससे स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों को फुलवारीशरीफ के साथ साथ नेऊरा, बिहटा आदि स्टेशनों पर रोकना पड़ता था. लेकिन, नयी व्यवस्था शुरू होने के बाद ट्रेनों का परिचालन निर्बाध हो जायेगा.
डीआरएम ने बताया कि पाटलिपुत्र से आने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए मेन लाइन की ट्रेनों को रोकना पड़ता है. लेकिन, आरआरआइ इंस्टॉलेशन के बाद पाटलिपुत्र से आने वाली ट्रेनों को किसी प्लेटफॉर्म पर निर्बाध लाया जा सकेगा.
यात्रियों के लिए बिहटा से मेमू ट्रेन की व्यवस्था
आरआरआइ की वजह से ट्रेन संख्या 12141/42 मुंबई-पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12149/50 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस सात से 16 जून तक बिहटा स्टेशन आयेगी व वहीं से रवाना होगी. इस दौरान यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर मंगलवार को बिहटा स्टेशन का जायजा लेने डीआरएम गये.
डीआरएम ने बताया कि दोनों ट्रेनें बिहटा स्टेशन पर अगली सुबह तीन-चार बजे पहुंचती हैं. इन दोनों ट्रेनों के यात्रियों को दानापुर व पटना आने में दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर ऑटो व बस के लिए स्टैंड की व्यवस्था की गयी है. साथ ही एक मेमू ट्रेन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी, जो दोनों ट्रेनों के यात्रियों को लेकर पटना आयेगी.
10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 20 से परिचालन सामान्य
पटना. दानापुर स्टेशन पर आरआरआइ कार्य शुरू होने के कारण 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से बंद किया गया और इन ट्रेनों के परिचालन 20 जून से सामान्य किया जायेगा.
इनमें 53211 पटना-सासाराम सवारी, 53212 सासाराम-पटना सवारी, 53231 तिलैया-दानापुर सवारी, 53232 दानापुर-तिलैया सवारी, 63225/63240/63263 पटना–बक्सर, डीडीयू मेमू, 63232/63229/63230 पटना-बक्सर मेमू, 63233/63234 पटना-डीडीयू-पटना मेमू, 63231 पटना-बक्सर-डीडीयू मेमू, 63264 डीडीयू-पटना मेमू, 53623/53626, 53630/53629, 53631/53632 किऊल-गया सवारी आदि ट्रेनें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement