ईद के नमाज को लेकर पांच मई से गांधी मैदान आम नागरिकों के लिए बंद, जिलाधिकारी ने साफ-सफाई के दिये निर्देश
पटना : पटना में ईद-उल-फितर को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. मुख्य रूप से पटना के गांधी मैदान में नमाज अदा करने को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ईद के दिन नमाज अदा करने को लेकर साफ-सफाई के लिए पांच मई […]
पटना : पटना में ईद-उल-फितर को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. मुख्य रूप से पटना के गांधी मैदान में नमाज अदा करने को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बुधवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ईद के दिन नमाज अदा करने को लेकर साफ-सफाई के लिए पांच मई को मॉर्निंग वॉक के बाद गांधी मैदान में आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा.
मालूम हो कि गांधी मैदान में करीब 40 हजार से ज्यादा नमाजी नमाज अदा करेंगे. गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा करने के अवसर पर कई गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति भी रहती है. वहीं, ईदैन कमेटी की ओर से मंच आदि की व्यवस्था की जाती रही है. नमाजियों की सुविधा के लिए जलापूर्ति आदि की समुचित व्यवस्था भी होगी. साथ ही चिकित्सकों की भी तैनाती किये जाने की उम्मीद है, ताकि किसी की तबीयत बिगड़ने पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा सके.