परिवारवाद व भ्रष्टाचार में डूबे दलों के पास ईमानदार आत्ममंथन के लायक नहीं बची है आत्मा : सुशील मोदी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठनेतासुशील मोदी ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जन-धन योजना, आवास योजना और उज्जवला गैस से लेकर सामान्य श्रेणी के बेरोजगारों को रिजर्वेशन देने तक गरीबों के लिए जो कदम उठाये, उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 5:50 PM

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठनेतासुशील मोदी ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जन-धन योजना, आवास योजना और उज्जवला गैस से लेकर सामान्य श्रेणी के बेरोजगारों को रिजर्वेशन देने तक गरीबों के लिए जो कदम उठाये, उसके बदले जनता ने झोली भर कर आशीर्वाद दिया. जिन्होंने रिजर्वेशन का विरोध किया और कल्याणकारी योजनाओं का मजाक उड़ाया, वे चुनाव हारने पर अपनी गलती मानने के बजाय जनादेश को साजिश बता रहे हैं. धूल चेहरे पर है और वे आईने से गिला कर रहे हैं.

अपनेएक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है, चुनावी पराजय पर मंथन के दौर में राजद के भीतर खास ख्याल रखा जा रहा है कि कोई अंगुली लालू-राबड़ी-तेजस्वी की अमर्यादित भाषा, अहंकार और राष्ट्रीय मुद्दों पर नकारात्मकता से भरे नेतृत्व की ओर न उठे, इसलिए कोई तेजस्वी के परिश्रम का गुणगान कर रहा है, तो किसी को ईवीएम हटाओ का नारा दे रहा है. चाटुकारिता, परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे दलों के पास ईमानदार आत्ममंथन के लायक आत्मा ही नहीं बची है.

Next Article

Exit mobile version