15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे लोग, हंगामा

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप में गंगा स्नान के दौरान दो किशोर बुधवार की सुबह डूब गये. गंगा में डूबे किशोरों के शव शाम चार बजे तक नहीं मिले, तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने आगजनी करते हुए गायघाट व पीपा पुल के पास सड़क जाम कर […]

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप में गंगा स्नान के दौरान दो किशोर बुधवार की सुबह डूब गये. गंगा में डूबे किशोरों के शव शाम चार बजे तक नहीं मिले, तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित परिजनों ने आगजनी करते हुए गायघाट व पीपा पुल के पास सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हई.
लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बलपूर्वक लाठी पटक कर सड़क जाम हटाया. सड़क जाम की वजह से गायघाट पीपा पुल व अशोक राजपथ पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. पुलिस ने एसडीआरएफ व गोताखोर की मदद से डूबे दोनों किशोरों के शवों की तलाश करायी, पर सफलता नहीं मिली. गुरुवार को फिर शव तलाशी का अभियान चलाया जायेगा.
कोचिंग से पांच दोस्तों के साथ गंगा नहाने गये थे पंकज व अभिषेक
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महेंद्रू की टिकिया टोली के निवासी विजय गोप के 16 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार ( नवम वर्ग का छात्र) व महेंद्रू के मंगल अखाड़ा निवासी संजय कुमार के पुत्र 14 वर्षीय अभिषेक अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ गायघाट गये थे. पंकज के पिता विजय गोप व अभिषेक के पिता संजय ने बताया कि बीएनआर के पास स्थित कोचिंग में सभी पढ़ाई करते हैं.
सभी नवम वर्ग के विद्यार्थी हैं. सुबह सात बजे घर से कोचिंग जाने को निकले थे. इसके बाद फोटो स्टेट कराने गायघाट गये. वहीं, पर प्लान बना कर पांचों दोस्त गंगा तट पहुंचे,जहां अभिषेक व पंकज नहाने के लिए पानी में उतरे और डूब गये, जबकि तीनों दोस्त तट पर ही रुक गये थे. बताया जाता है कि पानी में कुछ दूर बढ़ने पर दोनों किशोरों के पैर गड्ढे में फंस गये.
एक -दूसरे को बचाने में दोनों डूब गये. पिता विजय गोप ने बताया कि साढ़े दस बजे के आसपास में दोस्त का फोन आया जिसमें उसके गायघाट पर डूबने की सूचना दी गयी. आये तो देखा कि साइकिल, चप्पल व बैग गंगा तट पर रखा है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी, पर पुलिस ने गोतखोर व एसडीआरएफ की टीम को बुलाने में देर कर दी. तत्काल खोजबीन शुरू होती तो शायद दोनों मिल जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें