यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! नौ जून से बदलेंगे 66 ट्रेनों के रूट, बढ़ेगी परेशानी

पटना : दानापुर रेल मंडल के दानापुर स्टेशन पर मंगलवार से रूट रिले इंटरलाॅकिंग (आरआरआइ) इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो गया है. इस कार्य की वजह से मंगलवार से ही पटना-मुगलसराय-पटना रूट की 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, नौ जून से इस रेलखंड की 66 ट्रेनों के रूट में बदलाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 3:43 AM

पटना : दानापुर रेल मंडल के दानापुर स्टेशन पर मंगलवार से रूट रिले इंटरलाॅकिंग (आरआरआइ) इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो गया है. इस कार्य की वजह से मंगलवार से ही पटना-मुगलसराय-पटना रूट की 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, नौ जून से इस रेलखंड की 66 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इससे बक्सर, डुमरांव, बिहिया, आरा, बिहटा आदि जगहों से पटना आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जायेगी.

इसकी वजह यह है कि पटना-मुगलसराय-पटना रेलखंड पर अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं, जिन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव नहीं किया गया है, उनका ठहराव कुछ ही स्टेशनों पर है. इससे दैनिक यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ जायेगी.

सुबह के बाद बक्सर-आरा से नहीं है कोई ट्रेन : मुगलसराय-पटना रेलखंड के दैनिक यात्रियों के लिए सिर्फ सुबह में ही दो ट्रेनें हैं. नौ जून के बाद इस रेलखंड पर सुबह में शटल के साथ-साथ आरा-पटना मेमू ट्रेन ही रहेगी, जिससे दैनिक यात्री आ-जा सकेंगे. इसके बाद शाम तक बक्सर व आरा से आने के लिए पैसेंजर ट्रेनें नहीं के बराबर हैं. रेलमंडल अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह यात्रियों को परेशानी होगी. लेकिन, ट्रेन परिचालन में हो रही परेशानी का स्थायी निदान हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version