नरेंद्र मोदी को जनता ने दिया झोली भर आशीर्वाद: मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जन-धन योजना, आ‌वास योजना और उज्ज्वला गैस से लेकर सामान्य श्रेणी के बेरोजगारों को रिजर्वेशन देने तक गरीबों के लिए कई कदम उठाये हैं. इसके बदले में जनता ने झोली भरकर आशीर्वाद दिया है. जिन्होंने रिजर्वेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 3:53 AM

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जन-धन योजना, आ‌वास योजना और उज्ज्वला गैस से लेकर सामान्य श्रेणी के बेरोजगारों को रिजर्वेशन देने तक गरीबों के लिए कई कदम उठाये हैं. इसके बदले में जनता ने झोली भरकर आशीर्वाद दिया है. जिन्होंने रिजर्वेशन का विरोध किया और कल्याणकारी योजनाओं का मजाक उड़ाया, वे चुनाव हारने पर अपनी गलती मानने के बजाये जनादेश को साजिश बता रहे हैं. धूल चेहरे पर है और वे आइने से गिला कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चुनावी पराजय पर मंथन के दौर में राजद के भीतर खास ख्याल रखा जा रहा है कि कोई अंगुली लालू-राबड़ी-तेजस्वी की अमर्यादित भाषा, अहंकार और राष्ट्रीय मुद्दों पर नकारात्मकता से भरे नेतृत्व की ओर न उठे, इसलिए कोई तेजस्वी के परिश्रम का गुणगान कर रहा है, तो किसी को इवीएम हटाओ का नारा दे रहा है. चाटुकारिता, परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे दलों के पास इमानदार आत्ममंथन के लायक आत्मा ही नहीं बची है.

Next Article

Exit mobile version