सूबे में विधि व्यवस्था बेहतर शांतिपूर्ण चुनाव है प्रमाण

पटना : राज्य की विधि एवं कानू न व्यवस्था पूरी तरह से कंट्रोल में है. एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार और आइजी एसटीएफ सुशील खाेपड़े ने बुधवार को विधि व्यवस्था अौर अपराध को लेकर बनी व्यापक तस्वीर को तथ्यों के साथ पेश किया. एडीजी ने बताया कि 32 साल में पहली बार चुनाव इतनी शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 3:56 AM

पटना : राज्य की विधि एवं कानू न व्यवस्था पूरी तरह से कंट्रोल में है. एडीजी विधि व्यवस्था अमित कुमार और आइजी एसटीएफ सुशील खाेपड़े ने बुधवार को विधि व्यवस्था अौर अपराध को लेकर बनी व्यापक तस्वीर को तथ्यों के साथ पेश किया. एडीजी ने बताया कि 32 साल में पहली बार चुनाव इतनी शांति से संपन्न हुए हैं, जो विधि व्यवस्था की बेहतरी का प्रमाण है. मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. फोर्स के चुनाव में व्यस्त होने के बाद भी सरस्वती पूजा, होली, रामनवमी आदि पर्व पर हिंसा की एक भी घटना नहीं घटने दी गयी.

लोकसभा चुनाव, बोर्ड परीक्षा, त्योहार के फाइनल टेस्ट को पुलिस ने अच्छी तरह से पास किया है. जनरल लॉ एंड आर्डर भी अंडर कंट्रोल है. पांच माह में अपराध नियंत्रण भी बेहतर हुआ है. छह मुठभेड़ में दस अपराधी मारे गये हैं. एके 47 जैसे हथियार बरामद किये गये हैं. एडीजी ने कहा कि संगठित अपराध पर समानांतर कार्रवाई हो रही है. पांच माह में 15 इनामी अपराधी पकड़े गये हैं.
इनमें से 13 पर 50-50 हजार का इनाम था. जिलों से मोस्टवांटेड की सूची मांगी गयी थी. इसमें से 55 को एसटीएफ ने पकड़ा है. एडीजी ने कहा कि संगीन वारदातों में सबसे अधिक कैश लूट की घटना है. कारोबारी आॅनलाइन कैश ट्रांजेक्शन नहीं कर रहे हैं. गृह मंत्रालय की गाइडलाइन है, उसकाे फॉलो करें. यदि कैश ले जाना भी है तो सुरक्षा की अनदेखी नहीं करें. पुलिस या रजिस्टर्ड सुरक्षा एजेंसी की मदद लें.

Next Article

Exit mobile version