भाजपा से रविशंकर, जदयू से आरसीपी या ललन बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री

पटना : बिहार से कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इसकी तस्वीर गुरुवार को ही साफ हो पायेगी. बुधवार की देर रात तक संभावित मंत्रियों के नामों का कयास लगता रहा. सूत्रों के अनुसार इस बार भाजपा से चार, जदयू से दो और लोजपा से एक केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं. चार, दो, एक के इसी फॉर्मूले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 4:06 AM

पटना : बिहार से कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इसकी तस्वीर गुरुवार को ही साफ हो पायेगी. बुधवार की देर रात तक संभावित मंत्रियों के नामों का कयास लगता रहा. सूत्रों के अनुसार इस बार भाजपा से चार, जदयू से दो और लोजपा से एक केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं. चार, दो, एक के इसी फॉर्मूले को ध्यान में रखते हुए तमाम कवायद चल रही है.

भाजपा से रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह और गिरिराज सिंह और जदयू से आरसीपी सिंह और ललन सिंह में से किसी एक को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने की संभावना है. कुशवाहा या अति पिछड़ा वर्ग से भी मंत्री बनाये जायेंगे. संभावना है कि लोजपा से किसी एक को मंत्री बनाया जायेगा. लोजपा सूत्रों के मुताबिक रामविलास पासवान मंत्री बनेंगे, जबकि भाजपा सूत्रों ने इससे इन्कार किया है.
बिहार भाजपा से जिनके नाम मंत्री बनने के लिए चल रहे हैं, उनमें सिर्फ एक केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को छोड़कर अन्य सभी का विभाग बदल सकता है. मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए तमाम पैमानों पर परखने के लिए केंद्रीय कमेटी का मंथन देर रात तक चलता रहा.
सूत्र बताते हैं कि इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ भाजपा आलाकमान की भी अलग से बैठक हुई. यह भी सूचना मिली है कि सीएम ने देर शाम वित्त मंत्री अरुण जेटली के आवास पर जाकर मुलाकात की और उनसे स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा.
राज्यपाल बोले, विवि में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं
पटना. राज्यपाल लालजी टंडन ने बुधवार को कहा कि विश्वविद्यालयोें में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है. जिन लोगों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता होगी, उनकी जगह विवि में नहीं, बल्कि कहीं और होगी. तिलका मांझी भागलपुर विवि के संयोजन में यहां एक होटल में शोध कार्यों में गुणवत्ता विकास पर आयोजित कार्यशाला में राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक और कुलपति जवाबदेह होंगे, तो राष्ट्र का उदय होगा.

Next Article

Exit mobile version