मणिपुर का कुख्यात कोर्ट में पेश
पटना : पटना एनआइए के विशेष जज अजीत कुमार सिन्हा की अदालत में गुरुवार को विभिन्न मामलों के वांछित उखरुल मणिपुर के कुख्यात अपराधी निंगखम अगंकगं को पेश किया गया. केस 2/19 मामले में पेशी के बाद विशेष अदालत ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेते हुए 18 जून तक बेऊर जेल भेज दिया. अभियुक्त […]
पटना : पटना एनआइए के विशेष जज अजीत कुमार सिन्हा की अदालत में गुरुवार को विभिन्न मामलों के वांछित उखरुल मणिपुर के कुख्यात अपराधी निंगखम अगंकगं को पेश किया गया. केस 2/19 मामले में पेशी के बाद विशेष अदालत ने अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेते हुए 18 जून तक बेऊर जेल भेज दिया. अभियुक्त निंगखम को बीमापुर थाना कांड संख्या 115/2019 से एनआइए ने मामले में रिमांड पर लिया था.
निंगदाम जिस पर कई मामले दर्ज हैं तथा आरोप है कि वह पूर्णिया में कई बार आकर अवैध व प्रतिबंधित हथियारों की आपूर्ति की. साथ ही उसका नागालैंड व बर्मा के उग्रवादियों से सीधा संपर्क होने के भी साक्ष्य मिले हैं. इस मामले में एनआइए अब तक निंगदाम के अलावा क्लीयरसन काषो, वीआर होटरगांव, त्रिपुरारी सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता व सूरज सिंह को गिरफ्तारी कर चुकी है.