पटना : केंद्र की नयी एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले जदयू ने पार्टी से सिर्फ एक मंत्री बनाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. गुरुवार की शाम जदयू ने साफ कर दिया कि वह केंद्र की नयी सरकार में शामिल नहीं होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार में सांकेतिक भागीदारी की न आवश्यकता है और न ही इसमें हमारी कोई दिलचस्पी है. हम एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं. नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल भी हुए. 16 लोकसभा सदस्यों के साथ जदयू बिहार में दूसरा बड़ा दल और एनडीए का तीसरा बड़ा घटक दल है.
Advertisement
सरकार में सांकेतिक भागीदारी में दिलचस्पी नहीं, एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं : नीतीश
पटना : केंद्र की नयी एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले जदयू ने पार्टी से सिर्फ एक मंत्री बनाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. गुरुवार की शाम जदयू ने साफ कर दिया कि वह केंद्र की नयी सरकार में शामिल नहीं होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार […]
करीब 15 साल बाद एक बार फिर उम्मीद जगी थी कि जदयू भी केंद्र सरकार का हिस्सा बनेगा. लेकिन, दूसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे नरेंद्र मोदी की सरकार में जदयू शामिल नहीं हुआ. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के कुछ देर पहले पार्टी के फैसले की जानकारी मीडिया से साझा की. कहा कि सरकार में सांकेतिक भागीदारी नहीं निभाने की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दे दी है.
हमारी पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ हैं. हम बिहार में एक साथ सरकार चला रहे हैं. हमलोगों के बीच कोई कड़वाहट और द्वंद्व नहीं है. केंद्र सरकार के साथ भी पूरी तरह खड़े हैं, लेकिन भाजपा का वह प्रस्ताव मंजूर नहीं है, जिसमें जदयू समेत सभी सहयोगी दलों को सांकेतिक भागीदारी के तौर पर एक-एक मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने पटना फोन कर दिल्ली आने को कहा था. जब वह दिल्ली आये तो उनसे मुलाकात की.
अमित शाह ने भाजपा की ओर से सांकेतिक भागीदारी का प्रस्ताव दिया. हमने कहा कि पार्टी के अंदर इस मसले पर विचार करेंगे. इसी बीच भू
पेंद्र यादव मिलने आये. हमने अपनी पार्टी के साथियों से बातचीत की. सबकी यही राय थी कि जदयू को सांकेतिक भागीदारी की कोई जरूरत नहीं है.
आज सुबह जब अमित शाह का फोन आया तो हमने उन्हें अपने दल की राय से अवगत करा दिया. उन्होंने कहा कि जदयू की कोई दिलचस्पी केंद्र सरकार में शामिल होने को लेकर नहीं है. जदयू अध्यक्ष ने कहा कि सरकार में शामिल नहीं होने का यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि जदयू नाराज है. हम पूरी तरह मजबूती के साथ एनडीए में हैं.
वाजपेयी सरकार में जॉर्ज, नीतीश बने थे मंत्री
अटल बिहारी वाजपेयी की पूर्ववर्ती एनडीए की सरकार में जाॅर्ज फर्नांडीस, नीतीश कुमार और दिग्विजय सिंह शामिल हुए और मंत्री बने. नीतीश कुमार रेल मंत्री बने और जाॅर्ज को रक्षा और दिग्विजय सिंह को विदेश राज्यमंत्री का प्रभार मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement