निर्विरोध विधान पार्षद चुने गये बीजेपी के राधामोहन शर्मा और जेडीयू के संजय झा, मिला प्रमाणपत्र

पटना : बिहार विधान परिषद की रिक्त हुई दो सीटों पर संजय झा और राधामोहन शर्मा को शुक्रवार को निर्विरोध चुन लिया गया. दोनों नेताओं को निर्विरोध चुन लिये जाने के बाद प्रमाणपत्र भी दे दिया गया. मालूम हो कि दो सदस्यों के निधन के कारण बिहार विधान परिषद की दो सीटें रिक्त हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 5:16 PM

पटना : बिहार विधान परिषद की रिक्त हुई दो सीटों पर संजय झा और राधामोहन शर्मा को शुक्रवार को निर्विरोध चुन लिया गया. दोनों नेताओं को निर्विरोध चुन लिये जाने के बाद प्रमाणपत्र भी दे दिया गया. मालूम हो कि दो सदस्यों के निधन के कारण बिहार विधान परिषद की दो सीटें रिक्त हो गयी थीं.

जानकारी के मुताबिक, बिहार विधान परिषद की रिक्त हुई दो सीटों पर जेडीयू कोटे से संजय झा और बीजेपी कोटे से राधामोहन शर्मा को शुक्रवार को निर्विरोध चुन लिया गया. दोनों नेताओं को निर्विरोध चुने जाने के बाद प्रमाणपत्र दे दिया गया. मालूम हो कि विधान परिषद की रिक्त इन दो सीटें बीजेपी के विधान पार्षद डॉ सूरजनंदन प्रसाद और आरजेडी के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन के निधन के कारण रिक्त हुई थीं. डॉ सूरजनंदन का निधन 30 दिसंबर, 2018 और मोहसिन का निधन 12 जनवरी, 2019 को हो गया था. डॉ सूरजनंदन का कार्यकाल छह मई, 2020 तक था. इसलिए राधामोहन शर्मा का कार्यकाल छह मई 2020 तक होगा. जबकि, मोहसिन का कार्यकाल छह मई, 2024 तक था, इसलिए राधामोहन शर्मा का कार्यकाल छह मई, 2024 तक होगा.

Next Article

Exit mobile version