सड़क दुर्घटना में तेज प्रताप और चार समर्थक घायल

पटना : राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुक्रवार को इको पार्क के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दुर्घटना पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के सरकारी आवास के गेट के ठीक सामने हुई. इसमें तेजप्रताप को हल्की चोट आयी हैं. उनके साथ गाड़ी में जहानाबाद से लालू-राबड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 3:26 AM

पटना : राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुक्रवार को इको पार्क के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दुर्घटना पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के सरकारी आवास के गेट के ठीक सामने हुई. इसमें तेजप्रताप को हल्की चोट आयी हैं. उनके साथ गाड़ी में जहानाबाद से लालू-राबड़ी मोर्चा के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश सहित चार और लोग भी थे.

सबको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेज प्रताप मारुति कार में सवार थे, जो चंद्र प्रकाश की बतायी जा रही है. जिस करी से टक्कर हुई, वह दूसरी उसमें बीआइटी मेसरा के छात्र सवार थे. उनको भी चोट लगी है. टक्कर इतनी भीषण थी कि झटके से दोनों गाड़ी सड़क के दोनों तरफ चले गये.
पटना से पूर्णिया जा रही बस पलटी, दो की मौत
फुलपरास (मधुबनी). पटना से पूर्णिया जा रही बस किसनीपट्टी कॉलेज के निकट शुक्रवार की सुबह संतुलन बिगड़ने से एनएच-57 से 10 फुट नीचे पलट गयी. घटना में दो यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं 35 यात्री जख्मी हो गये. मृतकों में नेपाल के धनकुट्टा निवासी नारायण प्रसाद (60) और अररिया के कंजरी थाना के निउदी गांव निवासी सरताज रंगरेज शामिल हैं.
दुर्घटना में जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर रूप से जख्मी एक दर्जन लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. बस पटना से पूर्णिया जा रही थी. इसी बीच गड्ढे में पलट गयी.

Next Article

Exit mobile version