कहां कितनी होगी बारिश, गांव-गांव में मुखिया के जरिये मिलेगी जानकारी
पटना : बिहार के किस जिले में कितनी बारिश होगी, कहां नहीं हाेगी, किस जिले में अलर्ट जारी किया गया है, इसकी जानकारी गांव के लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब ग्रा पंचायत के मुखिया की होगी. इसको लेकर 11 जून को मौसम विभाग की मदद से सभी जिलों के मुखिया को फाॅर कास्टिंग को […]
पटना : बिहार के किस जिले में कितनी बारिश होगी, कहां नहीं हाेगी, किस जिले में अलर्ट जारी किया गया है, इसकी जानकारी गांव के लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब ग्रा पंचायत के मुखिया की होगी.
इसको लेकर 11 जून को मौसम विभाग की मदद से सभी जिलों के मुखिया को फाॅर कास्टिंग को कैसे समझे, इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक से सात जून तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह चलाया जाता है, लेकिन ईद और रविवार होने के कारण कार्यक्रम 19 जून तक चलाया जायेगा.
बाढ़ के दौरान लोग अलर्ट रहें, इसके लिए जरूरी है कि उनके पास सूचनाएं पहुंचे. इस कारण से सुरक्षा सप्ताह के दौरान मौसम विभाग के साथ मिलकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रेस काॅन्फ्रेंस में यूके मिश्रा, पीएन राय सहित प्राधिकार के अन्य लोग मौजूद थे.