विधान परिषद चुनाव : संजय और राधामोहन को मिला जीत का प्रमाणपत्र

पटना : जदयू के संजय झा और भाजपा के राधामोहन शर्मा को विधान परिषद के उप चुनाव में जीत का प्रमाणपत्र मिल गया है. नाम वापसी की अवधि खत्म होने के बाद बिहार विधानसभा के सचिव ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा. दोनों की जीत के बाद विप की सदस्य संख्या 73 हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 4:00 AM

पटना : जदयू के संजय झा और भाजपा के राधामोहन शर्मा को विधान परिषद के उप चुनाव में जीत का प्रमाणपत्र मिल गया है. नाम वापसी की अवधि खत्म होने के बाद बिहार विधानसभा के सचिव ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा. दोनों की जीत के बाद विप की सदस्य संख्या 73 हो गयी है.

राधामोहन शर्मा का कार्यकाल अगले साल जून में समाप्त होगा. वहीं, संजय झा जून 2024 तक विप के सदस्य बने रहेंगे. साथ ही विप में जदयू के कार्यकारी सभापति के साथ 32 सदस्य हो गये हैं.

वहीं भाजपा के सदस्यों की संख्या 22 हो गयी है. राज्यपाल कोटे से मनोनीत राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा लोजपा के पशुपति कुमार पारस के लोकसभा सदस्य चुने जाने के कारण इस्तीफा देने से दो पद खाली हो गया है.

Next Article

Exit mobile version