ओबीसी, एससी के 25 जीते, कैबिनेट में हिस्सेदारी दो

पटना : केंद्र में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने के बाद मंत्रिमंडल में 57 कैबिनेट और राज्यमंत्री बनाये गये हैं. लेिकन इसमें पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित समुदाय के मंत्रियों की संख्या कम दिखती है. बिहार से ही जो छह मंत्री बनाये गये हैं, उसमें चार सवर्ण जाति से ही हैं. इसमें भूमिहार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 4:01 AM

पटना : केंद्र में एनडीए की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने के बाद मंत्रिमंडल में 57 कैबिनेट और राज्यमंत्री बनाये गये हैं. लेिकन इसमें पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित समुदाय के मंत्रियों की संख्या कम दिखती है. बिहार से ही जो छह मंत्री बनाये गये हैं, उसमें चार सवर्ण जाति से ही हैं. इसमें भूमिहार से गिरिराज सिंह, ब्राह्मण से अश्विनी कुमार चौबे, कायस्थ से रविशंकर प्रसाद और राजपूत समाज से आरके सिंह शामिल हैं.

जबकि, अन्य दो मंत्रियों में नित्यानंद राय पिछड़ा और रामविलास पासवान दलित समुदाय के हैं. इसके अलावा अतिपिछड़ा समेत अन्य किसी पिछड़ी जाति से जीतकर आये किसी सांसद को मंत्री नहीं बनाया गया है. पूरे केंद्रीय मंत्रिमंडल की यही स्थिति है. बिहार में टिकट बांटने में जितना जातिगत समीकरण का ध्यान रखा गया था. मंत्री बनाने में उस अनुपात में का कहीं से कोई ध्यान नहीं रखा गया है.
बिहार की 40 सीटों में सिर्फ एक िकशनगंज की सीट को छोड़कर सभी सीटें एनडीए ने जीती है. अगर इसे जातिगत समीकरण के आधार पर देखें, तो सिर्फ एक मुस्लिम को छोड़कर सभी समुदाय के सांसदों ने जीत हासिल की है.
यानी अतिपिछड़ा समुदाय के सात, पिछड़ा या ओबीसी समुदाय से 12 और एससी-एसटी समुदाय से छह उम्मीदवार सांसद बने हैं. इन तीनों को मिलाकर 25 सांसद इस वर्ग से जीते हैं. अगर इसमें मुस्लिम वर्ग को जोड़ दिया जाये, तो यह संख्या 26 हो जायेगी. इसमें सिर्फ दो को ही मंत्री बनाया गया है. दूसरी तरफ स‌वर्ण जाति से जीतने वाले 13 सांसदों में चार को मंत्री बनाया गया है.
एनडीए में टिकट बांटने की स्थिति पर नजर डाले, तो 40 में 13 सामान्य, दो मुस्लिम, छह एससी-एसटी, 12 पिछड़ा या ओबीसी और सात अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को टिकट बांटे गये थे. इस आधार पर एनडीए ने बेहतर सोशल इंजीनियरिंग का दावा भी किया था. इसका असर भी हुआ और राज्य में सबसे बड़ी वोटिंग कास्ट पिछड़ा और अति-पिछड़ा समुदाय के लोगों ने जमकर वोट किया. इसकी बदौलत एनडीए को प्रचंड बहुमत भी प्राप्त हुआ, लेकिन मंत्रिमंडल गठन में यह समीकरण पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
  • बिहार से बनाये गये छह केंद्रीय मंत्रियों में सिर्फ एक पिछड़ा और
  • एक दलित समुदाय का
  • टिकट देने में जितना जातिगत समीकरण का रखा गया ध्यान,
  • मंत्री बनाने में यह नहीं दिखा
कृषि मंत्री ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को दी बधाई
पटना. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामना दी है. डाॅ कुमार ने मंत्रिमंडल में रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, आरके सिंह व नित्यानन्द राय को शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री व अमित शाह को बधाई दी है. इसके अलावा मीिडया प्रभारी राकेश िसंह व पंकज िसंह ने भी बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version