25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय ने मंत्रालय का संभाला कार्यभार, …जानें पदभार संभालने के बाद क्या बोले मंत्री?

नयी दिल्ली / पटना : बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शनिवार को क्रमश: केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मतस्य पालन मंत्रालय और गृह राज्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला. बीजेपी नीत एनडीए की लोकसभा चुनाव-2019 में प्रचंड जीत के बाद 30 मई को उन्होंने कैबिनेट […]

नयी दिल्ली / पटना : बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शनिवार को क्रमश: केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मतस्य पालन मंत्रालय और गृह राज्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला.

बीजेपी नीत एनडीए की लोकसभा चुनाव-2019 में प्रचंड जीत के बाद 30 मई को उन्होंने कैबिनेट मंत्री और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. नयी जिम्मेदारी संभालने के बाद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्रियों का स्वागत किया. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय से जुड़े तमाम मुद्दों और विषयों को समझने के लिए नये मंत्री कामकाज में जुट गये और अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ले रहे हैं.

पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि आज विस्तृत रूप में भौतिक स्थिति पर चर्चा / प्रेजेंटेशन / भविष्य की योजनाओं और धरातल पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इसमें और गति डालेंगे और नये उपायों को इसमें समाहित किया जायेगा. वहीं, पदभार संभालने के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें