पटना : मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा किये जाने के साथ-साथ कई फैसले लिये गये. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा कृष्णनंदन वर्मा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि टीईटी और एसटीईटी की वैलिडिटी मामले पर फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश से टीईटी और एसटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता खत्म नहीं होगी. सभी टीईटी और एसटीईटी के सर्टिफिकेट वैध रहेंगे और सर्टिफिकेट के आधार पर ही शिक्षकों की बहाली की जायेगी. मालूम हो कि यह 31 मई तक ही वैध थे.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने कहा कि सभी पंचायतों में अगले वर्ष एक अप्रैल से नौवीं की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. साथ ही हर पंचायत में उच्च माध्यमिक स्कूल होगा. उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में स्मार्ट क्लास लागू किया जायेगा. स्मार्ट क्लास इसी वर्ष जुलाई माह से शुरू किया जायेगा. साथ ही कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के लिए स्कूलों में नियमित निरीक्षण किया जायेगा. यह नियमित निरीक्षण मोबाइल एप के जरिये किया जायेगा. मालूम हो कि अभी सिर्फ बांका जिले में ही स्मार्ट क्लास चलाये जा रहे हैं.