हर घर को नल का जल अगले वर्ष मार्च-अप्रैल तक

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा लक्ष्य किया निर्धारित पटना : राज्य के सभी घरों में अगले साल मार्च से अप्रैल तक नल का जल मुहैया करा दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो निश्चय योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास और लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) विभागों को मार्च-अप्रैल 2020 तक हर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 2:44 AM

मुख्यमंत्री ने की समीक्षा लक्ष्य किया निर्धारित

पटना : राज्य के सभी घरों में अगले साल मार्च से अप्रैल तक नल का जल मुहैया करा दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो निश्चय योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास और लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) विभागों को मार्च-अप्रैल 2020 तक हर घर नल का जल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही पंचायती राज और नगर विकास एवं आवास विभाग को मुख्यमंत्री पक्की नाली-गली योजना को भी मार्च 2020 तक पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने तीनों विभागों को योजनाओं के पूरा होने के बाद नियमित मॉनिटरिंग और अबाध रूप से चालू रखने की व्यवस्था सुनिश्चित का भी निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया दिया कि नाली गली योजना में गांवों में किसी भी स्थिति में जलजमाव नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को समीक्षा बैठक के बाद पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य के एक लाख 14 हजार वार्डों में 58 हजार वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाने की जिम्मेदारी है. इसमें से अभी तक 21 हजार वार्डों के सभी घरों में नल के जल का कनेक्शन दिया जा चुका है. साथ ही 21 हजार वार्डों में काम चल रहा है.
इसके अलावा शेष 17 हजार वार्डों में जून में कार्य प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग गांवों में हर घर नल का जल 31 दिसंबर तक पहुंचा दिया जायेगा. श्री मीणा ने बताया कि हर घर पक्की नाली गली का काम विभाग द्वारा एक लाख 14 हजार वार्डों में किया जाना है. इसमें 54 हजार वार्डों में काम पूरा हो चुका है. शेष वार्डों में मार्च 2020 तक लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. विभाग द्वारा नाली-गली योजना में शॉकपीट बनाने का भी प्रावधान किया गया है जिससे ग्राउंड वाटर चार्ज होता रहे.

Next Article

Exit mobile version