ममता रच रहीं हिंदीभाषियों को बंगाल से भगाने की साजिश: सुशील मोदी
पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिन्दीभाषियों को पश्चिम बंगाल से भगाने का आरोप लगाया है. वहीं, राहुल गांधी पर यह कहकर निशाना साधा है कि कांग्रेस नेता को अब केवल बाड्रा की जमीन व अपनी पार्टी बचाने को हर दिन लड़ना है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद […]
पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हिन्दीभाषियों को पश्चिम बंगाल से भगाने का आरोप लगाया है. वहीं, राहुल गांधी पर यह कहकर निशाना साधा है कि कांग्रेस नेता को अब केवल बाड्रा की जमीन व अपनी पार्टी बचाने को हर दिन लड़ना है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद पर हमला बोला है. मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने जय श्रीराम का नारा लगाने वाले हिंदीभाषियों को धमकाया है. पुलिस से गिरफ्तार कराया है. इससे लगता है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने वाली तृणमूल सरकार अपने ही देश के लाखों हिंदीभाषी लोगों को राज्य से भगाने की साजिश रच रही हैं. ममता बनर्जी से सवाल किया है कि क्या पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम का नारा लगाने की धार्मिक आजादी खत्म कर दी गयी है? क्या धर्म और भाषा के आधार पर किसी समुदाय को किसी राज्य में रहने से रोका जा सकता है?.