मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले नीतीश, एनडीए में नहीं कोई दरार, सुशील मोदी ने कही ये बात

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंत्रिपरिषद का रविवार को विस्तार हुआ और कुल आठ नये मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई दरार नहीं है. मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर भाजपा से बातचीत हो चुकी थी.भाजपा ने तय किया कि उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 1:19 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंत्रिपरिषद का रविवार को विस्तार हुआ और कुल आठ नये मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई दरार नहीं है. मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर भाजपा से बातचीत हो चुकी थी.भाजपा ने तय किया कि उनके कोटे का मंत्रिमंडल विस्‍तार आगे किया जायेगा.


सीएमनीतीश ने कहा कि रविवार के मंत्रिमंडल विस्‍तार की जरूरत इसलिए थी कि विधानमंडल का सत्र आने वाला है. इस दौरान कम मंत्री रहने के करण मुश्किल होती. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदीनेट्वीटकर कहा कि मंत्रिमंडल विस्‍तार को ले कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे के मंत्रिमंडलके खाली पदों को भरनेकी पेशकश की थी. लेकिन, पार्टी नेतृत्‍व ने फिलहाल इसे टाल दिया है.

Next Article

Exit mobile version