मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले नीतीश, एनडीए में नहीं कोई दरार, सुशील मोदी ने कही ये बात
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंत्रिपरिषद का रविवार को विस्तार हुआ और कुल आठ नये मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई दरार नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा से बातचीत हो चुकी थी.भाजपा ने तय किया कि उनके […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंत्रिपरिषद का रविवार को विस्तार हुआ और कुल आठ नये मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई दरार नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा से बातचीत हो चुकी थी.भाजपा ने तय किया कि उनके कोटे का मंत्रिमंडल विस्तार आगे किया जायेगा.
Bihar CM Nitish Kumar on cabinet expansion: Vacancies from JDU quota in the cabinet were empty so JDU leaders were inducted, there is no issue with BJP, everything is fine pic.twitter.com/376FlJVdFF
— ANI (@ANI) June 2, 2019
सीएमनीतीश ने कहा कि रविवार के मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत इसलिए थी कि विधानमंडल का सत्र आने वाला है. इस दौरान कम मंत्री रहने के करण मुश्किल होती. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदीनेट्वीटकर कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को ले कोई विवाद नहीं है. नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे के मंत्रिमंडलके खाली पदों को भरनेकी पेशकश की थी. लेकिन, पार्टी नेतृत्व ने फिलहाल इसे टाल दिया है.
Nitish Kumar has offered Bjp to fill the vacant ministerial seat.Bjp decided to fill it in future .
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 2, 2019