पटना : बिहार सरकार में आठ नये मंत्रियोंकेशपथ ग्रहण के साथ हीउनके विभागों का भी आवंटन कर दिया गया है. श्याम रजक को उद्योग विभाग, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, बीमा भारती को गन्ना उद्योग, संजय झा को जल संसाधन, नीरज कुमार को सूचना एवं जन संपर्क, रामसेवक सिंह को समाज कल्याण और नरेंद्र नारायण यादव को विधि और लघु जल संसाधन मंत्री बनाया गया है.
वहीं, लक्ष्मेश्वर राय को आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया गया है. लघु जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग दिनेश चंद्र यादव के पास था, जो उनके सांसद बनने के बाद खाली हो गया था. इस नये बंटवारे के साथ ही तीन पुराने मंत्रियों के विभाग में भी फेर-बदल किये गये हैं.
जबकि, कृषि मंत्री प्रेम कुमार को पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर से सांसद बनने के बाद यह विभाग खाली हो गया था. इसके अलावा जय कुमार सिंह से उद्योग विभाग का प्रभार ले लिया गया है. अब उनके पास सिर्फ विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ही बच गया है. भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी का विभाग बदलते हुए उन्हें योजना एवं विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. यह विभाग पहले ललन सिंह के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में था. ललन सिंह के पास मौजूद जल संसाधन विभाग का प्रभार संजय झा को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें… बिहारकैबिनेट विस्तार : जदयू कोटे से8 मंत्री नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल