एनडीए में सब कुछ ऑल-इज-वेल, भाजपा-लोजपा-जदयू एक परिवार : पासवान
पटना : लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने केंद्र सरकार में शामिल नहीं होने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की नाराजगी को सिरे से नकार दिया है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार पटना पहुंचे लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान कहा कि एनडीए में सब कुछ आॅल […]
पटना : लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने केंद्र सरकार में शामिल नहीं होने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की नाराजगी को सिरे से नकार दिया है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार पटना पहुंचे लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान कहा कि एनडीए में सब कुछ आॅल इज वेल है. भाजपा-लोजपा-जदयू एक परिवार है. नीतीश कुमार एनडीए में थे, एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे.
रविवार को पटना स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत में पासवान ने कहा, केंद्र और राज्य की सियासत अलग-अलग होती है. बिहार में भी एनडीए के सभी दलों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए, भले ही सरकार मेंलोजपा से कोई मंत्री न बने. लोजपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार में जदयू के शामिल न होने और बिहार कैबिनेट के विस्तार में भाजपा-लोजपा को तरजीह न मिलने के सवालों पर नपा-तुला जवाब दिया. पासवान ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पीएम के काम पर वोट मिले हैं और लोग विकास के आगे जाति की राजनीति से को नकार चुके हैं. आने वाले समय में जाति की राजनीति खत्म हो जायेगी.