पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के षड्यंत्र में जनता फंस गयी. जनता की भावनाओं को उभार कर चुनाव जीता गया. उन्होंने कहा कि भाजपा धोखा टू खाने को तैयार रहें.उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे पर बिहार सरकार के साथ खड़े होने की बात कही. कुशवाहा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पार्टी के नेता गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क करेंगे.
लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के बाद रविवार को पंचायत परिषद में पत्रकारों से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा ने जिस तरह से राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाया उससे लगा कि दूसरा राष्ट्रद्रोही है. पहले से लोग कहते थे कि चुनाव से पहले भाजपा ऐसा कुछ करेगी कि जिससे चुनाव में फायदा मिल सके. पुलवामा की घटना पर भाजपा ने राजनीति की. अगले विधान सभा चुनाव में भाजपा के इस तरह के षड्यंत्र से सजग व सतर्क रहेंगे.