15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू-मुस्लिम मिलकर करें देश व राज्य का विकास : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

पटना : पटना के राजकीय मदरसा शमशुल होदा के स्टूडेंट हॉस्टल के परिसर में आयोजित दावत-ए-इफ्तार के मौके पर रोजेदारों को बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार और देश के हिंदू-मुस्लिम व अन्य सभी धर्म-संप्रदायों के लोग आपस में मिल जुल कर रहें तथा राज्य व देश के विकास में […]

पटना : पटना के राजकीय मदरसा शमशुल होदा के स्टूडेंट हॉस्टल के परिसर में आयोजित दावत-ए-इफ्तार के मौके पर रोजेदारों को बधाई देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार और देश के हिंदू-मुस्लिम व अन्य सभी धर्म-संप्रदायों के लोग आपस में मिल जुल कर रहें तथा राज्य व देश के विकास में अपना योगदान दें. दावत-ए-इफ्तार का आयोजन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से पिछले 25 वर्षों से प्रत्येक साल रमजान के पाक मौके पर किया जाता रहा है.

सुशील मोदी ने कहा कि रमजान के महीने में सभी रोजेदार भाई 30 दिन तक अन्न-जल का परित्याग कर कठिन तप करते हैं. रमजान का पाक महीना आपसी प्रेम व सौहार्द बनाये रखने का संदेश देता है. जहां शांति व प्रेम है, वहीं विकास और प्रगति भी संभव है.

इस मौके पर केंद्रीय विधि, आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह संसद पशुपति कुमार पारस, राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पीएचडी मंत्री बिनोद नारायण झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक नितिन नवीन, डॉ संजीव चौरसिया, सत्यनारायण यादव, मनोज सिंह, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व मंत्री रविंद्र चरण यादव, महाचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी व पूर्व विधायक राजीव रंजन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी, मुफ़्ती अब्दुल बहाव, मदरसा इस्लामिया शमशुल होदा के प्रिंसिपल मो मशहूद अहमद आदि मौजूद थे. इमाम हाफिज सनुल्लाह ने नमाज अदा कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें