सामाजिक समीकरण साधने में जुटा जदयू,, नवनिर्वाचित विधायकों व पार्षदों का शपथ ग्रहण आज

कैबिनेट विस्तार : दो सवर्ण, दो दलित, दो अतिपिछड़ा व दो पिछड़ा वर्ग से जदयू कोटे से अब कुल 22 मंत्री हो गये पटना : मंत्रिमंडल के इस विस्तार के साथ ही अब एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 25 से बढ़कर 33 हो गयी है. इसमें दलित, अतिपिछड़ा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 5:42 AM
कैबिनेट विस्तार : दो सवर्ण, दो दलित, दो अतिपिछड़ा व दो पिछड़ा वर्ग से
जदयू कोटे से अब कुल 22 मंत्री हो गये
पटना : मंत्रिमंडल के इस विस्तार के साथ ही अब एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 25 से बढ़कर 33 हो गयी है. इसमें दलित, अतिपिछड़ा और पिछड़ा समुदाय से कुल 20 सदस्य हैं.
वहीं एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 33 मंत्रियों में से जदयू कोटे से कुल 22 मंत्री शामिल हैं. तीन मंत्री अभी भी बनाये जा सकते हैं. नये मंत्रियों में मधुबनी जिले को दोहरी खुशी मिली है. जल संसाधन मंत्री बनाये गये विधान पार्षद संजय झा और आपदा प्रबंधन मंत्री बनाये गये लक्ष्मेश्वर राय इसी जिले से आते हैं. रविवार को जिन आठ मंत्रियों को शामिल किया गया है उनमें से पांच जदयू संगठन से जुड़े हैं.
इनमें से संजय झा व श्याम रजक जदयू के राष्ट्रीय महासचिव, रामसेवक सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय सचिव, नीरज कुमार पार्टी के प्रवक्ता, जबकि लक्ष्मेश्वर राय अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं. मुख्यमंत्री ने आगामी विस चुनाव को लेकर छह मंत्रियों को दलित, अतिपिछड़ा और पिछड़ा समुदाय से शामिल किया है.
नीतीश ने भाजपा को मंत्री बनाने का दिया था आॅफर : मोदी
कैबिनेट विस्तार में सिर्फ जदयू से मंत्रियों के शपथ लेने पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों के खाली पड़े पदों पर भाजपा कोटे से मंत्री बनाने का ऑफर दिया था.
लेकिन भाजपा ने आने वाले समय में इन पदों को भरने का निर्णय लिया है. इस वजह से इस बार भाजपा कोटे से किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है. आने वाले समय में पार्टी के स्तर पर इसका निर्णय लेने के बाद भाजपा कोटे से मंत्रियों को सरकार में शामिल किया जा सकता है
नये मंत्रियों को जिम्मेदारी
नीरज कुमार : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
नरेंद्र नारायण यादव : लघु जल संसाधन विभाग तथा विधि विभाग
श्याम रजक : उद्योग विभाग
अशोक चौधरी : भवन निर्माण विभाग
बीमा भारती : गन्ना उद्योग विभाग
संजय कुमार झा : जल संसाधन विभाग
रामसेवक सिंह : समाज कल्याण विभाग
लक्ष्मेश्वर राय : आपदा प्रबंधन विभाग
इन मंत्रियों के विभाग बदले
जय कुमार सिंह : विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग
महेश्वर हजारी : योजना एवं विकास विभाग
प्रमोद कुमार : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग
बिनोद कुमार सिंह : पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
कृष्ण कुमार ऋषि : पर्यटन विभाग
ब्रज किशोर बिंद : खान एवं भूतत्व विभाग
नवनिर्वाचित विधायकों व विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण आज
बिहार विधान परिषद में सोमवार को जल संसाधन मंत्री संजय झा विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे. उनके साथ भाजपा के नवनिर्वाचित विधान पार्षद राधामोहन शर्मा भी शपथ लेंगे. दोनों को परिषद के कार्यकारी सभापति प्रो हारूण रशीद शपथ दिलायेंगे. वहीं, बिहार विधानसभा में नवादा से निर्वाचित कौशल यादव और डिहरी से निर्वाचित सत्यनारायण यादव को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी शपथ दिलायेंगे.

Next Article

Exit mobile version