कुशवाहा ने बीजेपी को किया सचेत, कहा- नीतीश कुमार के ‘धोखा नंबर-2” के लिए रहें तैयार
पटना : बीजेपी की पूर्व सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को भगवा पार्टी को आगाह किया कि नीतीश कुमार उसे ‘धोखा’ देंगे और उसे जेडीयू अध्यक्ष के ‘धोखा नंबर-2’ के लिए तैयार रहना चाहिए. कुशवाहा ने कहा, ”मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार लोगों के […]
पटना : बीजेपी की पूर्व सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को भगवा पार्टी को आगाह किया कि नीतीश कुमार उसे ‘धोखा’ देंगे और उसे जेडीयू अध्यक्ष के ‘धोखा नंबर-2’ के लिए तैयार रहना चाहिए.
कुशवाहा ने कहा, ”मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार लोगों के जनादेश का अपमान करने के लिए जाने जाते हैं. लोगों के जनादेश और गठबंधन के सहयोगियों को धोखा देना उनकी पुरानी आदतें हैं. भाजपा को ‘धोखा नंबर-2’ के लिए तैयार रहना चाहिए.” उन्होंने कहा, ”ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं.” उन्होंने कहा कि यह कहावत जल्द ही सच में बदल जायेगी और इसलिए बीजेपी को ‘सतर्क’ रहना चाहिए. कुशवाहा हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों पर चर्चा करने के लिए अपनी पार्टी की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.