नयी दिल्ली :मोदी सरकार 2 के दूसरे कार्यकाल के लिए मंत्रियों को उनके पोर्टफोलियों और जिम्मेदारियां सौंप दिये जाने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज सोमवार को अपना कार्यभार संभाला.
Delhi: BJP leader & Union Minister Ravi Shankar Prasad takes charge of the Ministry of Law and Justice. pic.twitter.com/chzhNEhxh1
— ANI (@ANI) June 3, 2019
Delhi: Union Minister Ravi Shankar Prasad takes charge as the Minister of Communications. pic.twitter.com/jLzKtaGncK
— ANI (@ANI) June 3, 2019
कानून और न्याय मंत्री का पदभार संभालने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘नेतृत्व ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. उनकी अपेक्षाओं और आशाओं के अनुरूप मैं काम करूंगा.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोबारा कानून मंत्री की जिम्मेदारी दिये जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को निर्णायक बहुमत मिला है.
साथ ही कहा कि कानूनी पहुंच, कानूनी अड़चन और आधारिक संरचना इन तीनों का न्याय वितरण में महत्वपूर्ण स्थान है. यह सुखद है कि प्रधानमंत्री ने संचार और आईटी का भी प्रभार दिया है. एक तालमेल बना कर तकनीक के माध्यम से न्याय तक पहुंच को प्रभावी किया जायेगा.