पटना में भी अब दौड़ेंगी सीएनजी बसें, टेंडर जारी
10 सीएनजी व 10 डीजल बसों की होगी खरीद पटना : बीएसआरटीसी की नगर सेवा के बेड़े में अब सीएनजी बसें भी शामिल होंगी. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि पथ परिवहन निगम ने इसके लिए टेंडर निकाला है. कुल 20 बसों की खरीद होनी है, जिसमें 10 सीएनजी व 10 डीजल चालित सामान्य […]
10 सीएनजी व 10 डीजल बसों की होगी खरीद
पटना : बीएसआरटीसी की नगर सेवा के बेड़े में अब सीएनजी बसें भी शामिल होंगी. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि पथ परिवहन निगम ने इसके लिए टेंडर निकाला है. कुल 20 बसों की खरीद होनी है, जिसमें 10 सीएनजी व 10 डीजल चालित सामान्य बसें होंगी.
दो महीने में सीएनजी बसें सड़क पर आ जायेगी. इन्हें नये रूट में चलाने की बजाय पहले से परिचालित रूटों में ही चलाया जायेगा. रूटों का चयन पैसेंजर लोड व लोगों की मांग को देखते हुए किया जायेगा.परिवहन सचिव ने बताया कि सीएनजी बसों की कीमत सामान्य बसों से थोड़ी अधिक होगी.लेकिन, शहर के पर्यावरण को बचाने में ये बहुत उपयोगी होंगी. विदित हो कि इन दिनों पटना में नगर सेवा के रुप में कुल 475 बसें चल रही हैं.
बसों की संख्या बढ़ कर हो जायेगी 130
नयी बसों के आने से बीएसआरटीसी की नगर सेवा के बसों की संख्या बढ़ कर 130 को जायेगी. इनमें 120 डीजल चालित, जबकि 10 सीएनजी बसें होंगी.
विदित हो कि इन दिनों बीएसआरटीसी की नगर सेवा के अंतर्गत 110 बसें चल रही हैं, जिनमें से सभी डीजल चालित हैं. ये 13 रूटों में चलती हैं, जिनमें 10 रूट शहर के भीतर जबकि तीन रूट गांधी मैदान बिहटा, पटना-बिहारशरीफ व पटना-हाजीपुर के जिलों को पटना से जोड़ती है. पहले चरण में सभी 10 बसें शहर के भीतर ही दिया जायेगा और बाद वाले चरण में आसपास के जिलों में सीएनजी बसें चलेंगी.