पटना सिटी : गोलापर से लेकर डीएवी स्कूल तक हटाया गया अतिक्रमण

दानापुर/पटना सिटी : शहर से अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनों नगर पर्षद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पर्षद प्रशासन ने दूसरे दिन सोमवार को शहर से अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया. अभियान के तहत गोलापर से लेकर डीएवी स्कूल तक अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 8:41 AM
दानापुर/पटना सिटी : शहर से अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनों नगर पर्षद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पर्षद प्रशासन ने दूसरे दिन सोमवार को शहर से अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया. अभियान के तहत गोलापर से लेकर डीएवी स्कूल तक अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इसदौरान दुकानदारों पर आन द स्पाॅट जुर्माना लगाया गया. उनसे करीब छह हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये. पर्षद प्रशासन ने जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. पटना सिटी.
जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को पटना नगर निगम व अनुमंडल प्रशासन की टीम ने सयुंक्त तौर पर अतिक्रमण हटाने का अभियान अजीमाबाद व पटना सिटी अंचलों में चलाया. निगम की टीम को देखते ही अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गयी.अभियान के दरम्यान जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर धनुकी मोड़ के बीच अजीमाबाद अंचल की ओर से चलाये गये अभियान के दरम्यान सड़कों पर लगी दुकानों व खड़े वाहनों को हटाने का काम विरोध व तनातनी के बीच किया गया.
टीम ने 37 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये. दूसरी ओर, पटना नगर निगम सिटी अंचल की ओर से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान गुरु गोबिंद सिंह पथ में चौक मोड़ से लेकर चौकशिकारपुर उपरि सेतु तक चलाया गया. अभियान के दरम्यान विरोध व तनातनी के बीच 14 हजार 600 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किये गये.

Next Article

Exit mobile version