पटना : सार्वजनिक जमीन पर माफियाओं की नजर, डीएम से लगायी गुहार

पटना : दीघा के 1024 एकड़ की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर लगी हुई है. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से खरीद-बिक्री पर रोक लगने के बावजूद अवैध रूप से तेजी से जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है. अब ताजा मामला दीघा के 1024 एकड़ के नेपाली नगर क्षेत्र के चंद्र विहार कॉलोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 8:42 AM
पटना : दीघा के 1024 एकड़ की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर लगी हुई है. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से खरीद-बिक्री पर रोक लगने के बावजूद अवैध रूप से तेजी से जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है. अब ताजा मामला दीघा के 1024 एकड़ के नेपाली नगर क्षेत्र के चंद्र विहार कॉलोनी का है.
यहां कॉलोनी में कम्यूनिटी हॉल के लिए छोड़ी गयी सार्वजनिक जमीन पर भू-माफियाओं ने घेराबंदी शुरू कर दी है.भू-माफिया सहकारी गृह निर्माण समिति की ओर से कम्यूनिटी हॉल के लिए छोड़ी गयी जमीन (प्लाट संख्या 40, 42, 42) पर घेराबंदी कर रहे हैं. वहीं, इसके विरोध में कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से लेकर बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी व राजीव नगर थाने में आवेदन दिया है. ताकि, उस पर कार्रवाई की जा सके.
क्षेत्र में सक्रिय है कई भू-माफिया : दीघा के उस क्षेत्र में कई माफिया सक्रिय है. कभी-कभी पुलिस की ओर से कार्रवाई होती रही है. बीते शनिवार को दीपक दुबे नाम के भू-माफिया को पुलिस ने गिरफ्तारी की गयी थी. इसके अलावा नेपाली नगर, राजीव नगर, चंद्र विहार कॉलोनी में दर्जनों जमीन पर स्थानीय लोगों में विवाद चल रहा है. कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
क्या है मामला
स्थानीय लोगों की ओर से लिखे गये आवेदन के अनुसार वर्ष 1985 में कपूर चंद गृह निर्माण समिति के माध्यम से आवास निर्माण के लिए पंजीकरण कराया गया था. इसमें आवास के अलावा सार्वजनिक उपयोग मसलन पार्क, कम्यूनिटी हॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स के लिए कई प्लाटों का सुरक्षित रखा गया.
सार्वजनिक जगह कॉलोनी के ले-आउट प्लान व नक्शा में भी कर्णांकित कर दिये गये थे. अब कॉलोनी वासियों का आरोप है कि समिति के तथाकथित सचिव राजेश कुमार झा की ओर से असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर सुरक्षित जमीन को बेचने का प्रयास हो रहा है और उसकी घेराबंदी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version