पटना : यात्री से लूटपाट करते हुए टेंपो चालक को पकड़ा

पटना : कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात मखनियां कुआं निवासी यात्री संजय कुमार से लूटपाट करने के क्रम में टेंपो चालक आकाश कुमार को पकड़ लिया और टेंपो भी जब्त कर ली. आकाश फुलवारीशरीफ का रहने वाला है. संजय रात में ट्रेन से उतरा और करबिगहिया से टेंपो लिया और उसे गांधी मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 8:44 AM
पटना : कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात मखनियां कुआं निवासी यात्री संजय कुमार से लूटपाट करने के क्रम में टेंपो चालक आकाश कुमार को पकड़ लिया और टेंपो भी जब्त कर ली. आकाश फुलवारीशरीफ का रहने वाला है.
संजय रात में ट्रेन से उतरा और करबिगहिया से टेंपो लिया और उसे गांधी मैदान चलने को कहा. टेंपो चालक उसे गांधी मैदान ले जाने की बजाये आयकर गोलंबर की ओर ले जाने लगा. यात्री ने विरोध किया तो टेंपो चालक ने मोबाइल व पैसे छीन लिये.

Next Article

Exit mobile version