पटना : राजा बाजार फायरिंग मामले में चार लोग हिरासत में, पूछताछ जारी
पटना : राजा बाजार में पिलर संख्या-16 के पास फायरिंग किये जाने के मामले में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. इसमें बाइकर्स गैंग के कुछ लोग चिह्नित किये गये हैं. पुलिस अब इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. रविवार की देर रात शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने समनपुरा, फुलवारी शरीफ […]
पटना : राजा बाजार में पिलर संख्या-16 के पास फायरिंग किये जाने के मामले में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. इसमें बाइकर्स गैंग के कुछ लोग चिह्नित किये गये हैं. पुलिस अब इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. रविवार की देर रात शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने समनपुरा, फुलवारी शरीफ में छापेमारी की है. यहां से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. हिरासत में लिये गये लोग बाइकर्स गैंग के करीबी बताये जा रहे हैं.
हालांकि पुलिस हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं कर रही है. मालूम हो कि शनिवार की देर रात बाइकर्स गैंग का दाे गुट राजाबाजार में भिड़ गया था. इस दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग की गयी, जिससे इलाके में दहशत हो गयी. फायरिंग के बाद अपराधी फरार हो गये. वहीं, पुलिस ने आधा दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगाला और कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया है.