पटना : बेऊर जेल में बंद 51 कैदियों ने दी बीपीपी की परीक्षा
पटना : बेऊर जेल में बंद कुख्यातों ने हथियारों को छोड़ कर कलम थाम लिया है. हथियारों को छोड़ने के साथ ही पढ़ाई करने में अपनी इच्छा जतायी व जेल प्रशासन व इग्नू के सहयोग से बीपीपी (बैचलर प्रीपेटरी प्रोग्राम) की जेल के अंदर आयोजित परीक्षा में 51 कैदी शामिल हुए. शनिवार को एक पेपर […]
पटना : बेऊर जेल में बंद कुख्यातों ने हथियारों को छोड़ कर कलम थाम लिया है. हथियारों को छोड़ने के साथ ही पढ़ाई करने में अपनी इच्छा जतायी व जेल प्रशासन व इग्नू के सहयोग से बीपीपी (बैचलर प्रीपेटरी प्रोग्राम) की जेल के अंदर आयोजित परीक्षा में 51 कैदी शामिल हुए.
शनिवार को एक पेपर की परीक्षा थी और दूसरे पेपर की परीक्षा रविवार को आयोजित होगी. इसमें जेल प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किये और इग्नू के अधिकारियों ने वीक्षक का काम किया, ताकि कोई तांक-झांक कर उत्तर पुस्तिका न लिख सके.
इस परीक्षा में अगर कोई कैदी पास कर जाता है तो उसका नामांकन बीएससी को छोड़ कर अन्य बैचलर डिग्री में पार्ट वन में हो जायेगा और वे बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
इन कैदियों का रजिस्ट्रेशन जनवरी माह में ही कर लिया गया था और उन्हें पुस्तक आदि प्रदान किया गया था, ताकि वे अपनी पढ़ाई कर परीक्षा के लिए तैयार हो सके. बेऊर जेल के अधीक्षक ने बताया कि जेल के 51 कैदियों ने बैचलर प्रीपेटरी प्रोगाम के लिए परीक्षा दी. परीक्षा को पास करने के बाद उक्त कैदी आसानी से बैचलर की डिग्री कोर्स में नामांकन ले सकते हैं.