पटना : माह-ए-रमजान में इफ्तार के बहाने सियासी दावत को लेकर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि अपने कर्म-धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते हैं और दिखावा में आगे रहते हैं. मंगलवार को बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती, जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते?? …अपने कर्म-धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है???’
कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है??? pic.twitter.com/dy7s1UgBgy
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 4, 2019
बीजेपी नेता के ट्वीट पर जेडीयू नेता ने कहा…
जेडीयू नेता ने पलटवार करते हुए बीजेपी नेता को सलाह दी है. जेडीयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर कहा है कि ‘उन्हें’ शब्दों के चयन में संयम बरतना चाहिए. वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय दल की बैठक में कहा था कि वह अपने दल के ऐसे नेताओं पर लगाम लगायेंगें, जो नफरत और उन्माद की भाषा बोलेंगे. अब वक्त आ गया है कि गिरिराज सिंह के ऐसे बयानों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए भाजपा नेतृत्व कार्रवाई करे.’
एक अन्य ट्वीट में कहा है कि ‘गिरिराज सिंह जी, हिंदू का मतलब हिंसा नहीं होता है. हम ढोंग नहीं करते हैं और ना ही हमें झूठा दिखावा करना पड़ता है. ‘मंदिर वहीं बनायेंगें, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगें" यह नारा हमें नहीं देना पड़ता है. देश उन्माद से नहीं चलता है. ऐसा बयान कोई मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति ही दे सकता है.’ साथ ही कहा है कि ‘भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत देश इसलिए है, क्योंकि यहां सभी धर्म और संप्रदाय को माननेवालों को संविधान ने समान अधिकार दिया है. हम देवी दुर्गा की आराधना में फलाहार भी करते हैं और रमजान के महीने में इफ्तार भी. सर्व धर्म समभाव से सुंदर तस्वीर क्या होगी?’ संजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंदिर में घंटा बजाते और बौद्ध अनुष्ठान में भाग लेते हुए तस्वीर साझा करते हुए ‘सर्व धर्म समभाव’ की बात कही है.
गिरिराज सिंह जी, हिन्दू का मतलब हिंसा नहीं होता है। हम ढोंग नहीं करते हैं और ना ही हमें झूठा दिखावा करना पड़ता है। "मंदिर वहीं बनाएंगें लेकिन तारीख नहीं बताएंगें" यह नारा हमें नहीं देना पड़ता है। देश उन्माद से नहीं चलता है। ऐसा बयान कोई मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति ही दे सकता है। https://t.co/r0sJY7qXlM
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) June 4, 2019
भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत देश इसलिए है क्योंकि यहां सभी धर्म और संप्रदाय को मानने वालों को संविधान ने समान अधिकार दिया है। हम देवी दुर्गा की आराधना में फलाहार भी करते हैं और रमजान के महीने में इफ़्तार भी। सर्व धर्म समभाव से सुंदर तस्वीर क्या होगी? https://t.co/r0sJY7qXlM
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) June 4, 2019
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने संसदीय दल की बैठक में कहा था कि वह अपने दल के ऐसे नेताओं पर लगाम लगायेंगें जी नफरत और उन्माद की भाषा बोलेंगे। अब वक्त आ गया है कि गिरिराज सिंह के ऐसे बयानों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए भाजपा नेतृत्व कार्यवाई करे।@narendramodi @AmitShah https://t.co/r0sJY7qXlM
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) June 4, 2019
सर्व धर्म समभाव pic.twitter.com/KnPheqDldV
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) June 4, 2019
मालूम हो कि माह-ए-रमजान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान और एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो चुके हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इफ्तार पार्टी दे चुके हैं. इसमें कई गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की.