रामविलास पासवान बिहार व जयशंकर गुजरात से रास उम्मीदवार!
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर को भाजपा गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है, वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राज्यसभा में लाने के लिए बिहार से एनडीए का प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. लोकसभा चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर को भाजपा गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर उतार सकती है, वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को राज्यसभा में लाने के लिए बिहार से एनडीए का प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना है.
सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. लोकसभा चुनाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी के निर्वाचित होने के कारण राज्यसभा में भाजपा की तीन सीटें रिक्त हुई हैं. पासवान व जयशंकर अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. छह माह में उनका किसी एक सदन का सदस्य चुना जाना जरूरी है.