profilePicture

पटना :आज पीएमसीएच व आइजीआइएमएस का ओपीडी बंद रहेगा

पटना : ईद को लेकर शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल व इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल की ओपीडी बंद रहेगा. हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. जानकारी देते हुए आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि ईद को देखते हुए डॉक्टरों की छुट्टी रहेगी और ओपीडी सेवा बंद करने का आदेश जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 7:27 AM
an image
पटना : ईद को लेकर शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल व इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल की ओपीडी बंद रहेगा. हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. जानकारी देते हुए आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि ईद को देखते हुए डॉक्टरों की छुट्टी रहेगी और ओपीडी सेवा बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. अगर किसी किसी मरीज की हालत गंभीर होती है तो वह इमरजेंसी वार्ड में दिखा सकते हैं.
आइजीआइएमएस में महिलाओं के लिए खुला अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आ रही महिला मरीजों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि अब उनको भीड़ से निजात दिलाने के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर खोल दिये गये हैं. मंगलवार से सभी चार रजिस्ट्रेशन काउंटर चालू कर दिये गये हैं. ये सभी काउंटर नये धर्मशाला के पास है. काउंटर पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही महिलाओं की पैथोलॉजी रिपोर्ट, एडमिशन व डिस्चार्ज रिपोर्ट भी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version