पटना : 13 से 15 जुलाई तक ज्ञान भवन में होगी कौशल प्रतियोगिता

मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजा गया आमंत्रण पटना : श्रम संसाधन विभाग 2016 से एकदिवसीय विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन कर रहा है, लेकिन 2019 में आयोजित कार्यक्रम को बड़ा किया गया है और इसे तीन दिवसीय बनाया गया है. कार्यक्रम ज्ञान भवन में 13 से 15 जुलाई तक आयोजित होगा, जिसके उद्घाटन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 9:24 AM
मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भेजा गया आमंत्रण
पटना : श्रम संसाधन विभाग 2016 से एकदिवसीय विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन कर रहा है, लेकिन 2019 में आयोजित कार्यक्रम को बड़ा किया गया है और इसे तीन दिवसीय बनाया गया है. कार्यक्रम ज्ञान भवन में 13 से 15 जुलाई तक आयोजित होगा, जिसके उद्घाटन व समापन के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राज्यपाल लालजी टंडन को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. बिहार कौशल विकास मिशन केे सभी मूल उदेश्यों को पूरा करने के लिये इस वर्ष विश्व युवा कौशल दिवस बड़े रूप में आयोजित किया गया है. इसमें प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें बिहार के युवाओं को अपने कौशल से किये गये नये प्रयोगों की प्रदर्शनी लगानी है.
37 ट्रेडों के छात्र लेंगे भाग : प्रतियोगिता में 37 ट्रेडों के छात्रों के बीच प्रतियोगिता चल रही है, इसमें आइटीआइ छात्रों के अलावे, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, निफ्ट सहित अन्य ट्रेडों के छात्र हैं.
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रोग्राम भी रखा गया है. युवाओं को मोटिवेट करने के लिए 13 जुलाई को आशीष विद्यार्थी और 14 जुलाई को चेतन भगत को आमंत्रित किया गया है.
इस वर्ष हुआ है विस्तार
श्रम संसाधन विभाग 2016 से यह कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन इस कार्यक्रम का विस्तार इस वर्ष किया गया है, ताकि छात्र प्रदर्शनी लगा कर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें.
दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग

Next Article

Exit mobile version