पटना : रिवर फ्रंट के आठ एप्रोच मार्गों को ठीक करेगा नगर निगम

पटना : रिवर फ्रंट के एप्रोच मार्गों की खराब स्थिति पर प्रभात खबर में छपी खबर को नगर निगम ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है. निगम ने शहर के गंगा घाटों पर जाने वाले रास्तों के निर्माण, अतिक्रमण मुक्ति, सफाई व लाइटिंग को लेकर स्मार्ट सिटी के तहत काम कर रही कंपनी एलएनटी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 9:28 AM
पटना : रिवर फ्रंट के एप्रोच मार्गों की खराब स्थिति पर प्रभात खबर में छपी खबर को नगर निगम ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है. निगम ने शहर के गंगा घाटों पर जाने वाले रास्तों के निर्माण, अतिक्रमण मुक्ति, सफाई व लाइटिंग को लेकर स्मार्ट सिटी के तहत काम कर रही कंपनी एलएनटी को निर्देश दिये हैं. इसकी जानकारी नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने मंगलवार को दी.
उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट घाट से लेकर गंगा घाट जाने वाले आठ से दस मार्गों को इसके लिये चिह्नित किया गया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर अखबार ने बीते 25 अप्रैल को ‘गंगा न घर की रही, न घाट की’ शीर्षक से जाने वाले मार्ग व गंगा की बदहाली को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.
सफाई व सुरक्षा के लिए एजेंसी
नगर निगम ने रिवर फ्रंट के तहत बने सभी 16 व अन्य पक्के घाटों पर सफाई व सुरक्षा के लिए एजेंसी को बहाल किया है. इसमें सुबह छह से दो, दोपहर दो से रात दस और फिर दस से सुबह छह बजे तक तीन पालियों में सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी. रात में एजेंसी के हथियारबंद सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे, जबकि दिन से शिफ्ट में महिलाओं को रखा जायेगा. वहीं सफाई के लिए दो शिफ्ट में सभी घाटों पर पांच-पांच सफाई कर्मी काम करेंगे. कुल 25 घाटों पर तैनाती होगी. नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि बुधवार को पर्यावरण दिवस के दिन कलेक्ट्रेट घाट से लेकर गाय घाट तक कुल पांच हजार पेड़ लगाया जायेगा.
इसके लिए अंटा घाट से महेंद्रू घाट तक, चौधरी टोला से पत्थरी घाट तक, अदालतगंज से काली घाट तक, कृष्णा घाट से घघा घाट तक व कलेक्ट्रेट घाट तक सभी कार्यपालक पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों को लगाया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए कदम, महुआ, पलास, जामुन, पाकड़, जलेबी, बेर से लेकर कुल 24 तरह के पेड़ हैं. इसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि वैसे पेड़ों को लगाया जाये, जिन पर पक्षियों का बसेरा हो. निगम को कुल एक लाख पेड़ लगाने की योजना है. इसके लिए बुधवार को सुबह सात बजे से अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version