फुलवारी शरीफ : ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को फुलवारी शरीफ स्थित खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी. ईद की नमाज के बाद करीब 11 बजे सीएम का काफिला खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचा. साथ ही नीतीश इमारत-ए-शरिया भी गये. उनके साथ उद्योग मंत्री श्याम रजक भी मौजदू रहे.
खानकाह-ए-मुजीबिया पहुंचने पर हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी ने सीएम नीतीश कुमार को टोपी पहनाकर और गले लगाकर इस्तकबाल किया. इसके बाद सीएम कुमार खानकाह-ए-मुजिबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी के हुजरे में जाकर ईद की मुबारकबाद पेश की. पीर साहब ने मुख्यमंत्री को ईद की मीठी सेवइयां भी खिलाई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की ईद का त्योहार हमें भाईचारे को मजबूत बनाने और साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम करने का संदेश देता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह में मौजूद हर शख्श से हाथ मिलकर ईद की शुभकामनाएं देते रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद की मुबारक बाद देते हुए कहा की सब लोग भेदभाव मिटा कर ईद की खुशियां मनाये. सीएम ने कहा ईद-उल-फितर मुसलमानों का पवित्र और सबसे बड़ा त्योहार है. उन्होंने पीर साहब से राज्य में अमन चैन और तरक्की की दुआ की दरख्वास्त की है.
ईद से पहले एक महीने तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं. इसके बाद ईद खुदा का इनाम लेकर आता है.
इस मौके पर उद्योग मंत्री श्याम रजक, पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, नगर परिषद के चेयरमैंन आफताब आलम, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मल्लिक, एसडीओ अनुपमा कुमारी, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, सीओ कुमार कुंदन लाल, इंस्पेक्टर कैसर आलम समेत अन्य प्रशासनिक और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.