संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर जेपी को सीएम नीतीश समेत अन्य ने किया नमन

पटना : संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर गांधी मैदान के पास मौजूद गोलंबर में स्थापित क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थल के पास राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 5:25 PM

पटना : संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर गांधी मैदान के पास मौजूद गोलंबर में स्थापित क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थल के पास राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, उद्योग मंत्री श्याम रजक, सूचना एवं जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, मिथिलेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. साथ ही उनके बताये आदर्शों को याद किया. इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने भजन कीर्तन एवं पूजन किया.

राजद कार्यालय में मना संपूर्ण क्रांति दिवस
राजद कार्यालय में बुधवार को संपूर्ण क्रांति दिवस समारोहपूर्वक प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लोकनायक ने 5 जून, 1975 को गांधी मैदान से संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में की थी. उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार एवं अत्याचार की सरकार चल रही है जिसको समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल कृत संकल्पित है.

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, देवमुनी सिंह यादव, भाई अरूण कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार यादव, सरदार रंजीत सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, रामप्रताप महतो, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद यादव, पुलकित यादव, सत्येन्द्र नारायण सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version